जावड़ेकर की हिदायत, पर्यावरण नियम नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
नई दिल्ली, 22 मई (हि.स.)। केंद्रीय सूचना प्रसारण, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर जैव विविधता संरक्षण के लिए कई कार्यक्रमों की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने सख्त हिदायत दी कि पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
जावड़ेकर ने वेबीनार में स्रातकोत्तर छात्रों के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम, दो जागरूकता कार्यक्रमों और एक मॉडेल कॉप (कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज) की शुरुआत की और जैवविविधता वेबीनार श्रृंखला का एक बुकलेट भी लॉन्च किया। मॉडेल कॉप में हिस्सा लेने वाली एक छात्रा के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आम लोग भी पर्यावरण नियम नहीं मानने वाली कंपनियों की पोल खोलकर पर्यावरण और जैव विविधता के संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। इस संदर्भ में अपने राजनीतिक जीवन की एक घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा ‘जो लोग नियमों का उल्लंघन करने की कोशिश करते हैं उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।’ इस मॉडल कॉप में 28 राज्यों और 7 केंद्रशासित प्रदेशों के 36 विद्यालयों के 72 छात्रों ने हिस्सा लिया।