सेंट जॉन्स [एंटीगुआ और बारबुडा], 24 अगस्त (हि.स.)। जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगुआ में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन डैरेन ब्रावो को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।
बुमराह ने विंडीज की पारी के 30 वें ओवर में डैरेन ब्रावो को पगबाधा आउट किया। 25 वर्षीय बुमराह ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टीम के लिए अपने 11 वें मैच में 50वां टेस्ट विकेट हासिल किया। बुमराह ने इस मामले में तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा। इन दोनों गेंदबाजों ने अपने 13वें टेस्ट मैच में 50 विकेट हासिल किये थे।
बता दें कि पहले टेस्ट के पहले दिन, भारतीय टीम 297 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत के लिए अजिंक्या रहाणे ने 81 और रवीन्द्र जडेजा ने 58 रन बनाए। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 5 विकेट हासिल किया। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत से 108 रन पीछे हैं।