पार्क लेन केस में जरदारी गिरफ्तार

0

समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक फर्जी खाते मामले में पहले ही जरदारी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जरदारी पर आरोप है कि पार्क लेन कंपनी के जरिए 2,460 कनाल जमीन खरीदी है।



इस्लामाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपल पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी को पार्क लेन केस में गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के हवाले से सोमवार को यह जानकारी मिली।
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक फर्जी खाते मामले में पहले ही जरदारी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जरदारी पर आरोप है कि पार्क लेन कंपनी के जरिए 2,460 कनाल जमीन खरीदी है। इस प्रॉपर्टी की कीमत दो बिलियन रुपये है जिसे 620 मिलियन रुपये  में खरीदा गया है। अगले 24 घंटो के दौरान जरदारी जवाबदेही अदालत में पेश हो सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि बिलावल भुट्टो भी पार्क लेन मामले में संदिग्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि जून में जरदारी को फर्जी बैंक खाते मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह मामला कथित तौर पर फर्जी बैंक खातों के जरिए करोड़ो रुपये के लेन देन से संबंधित है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *