जापान के नए प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई बात

0

टोक्यो, 08 अक्टूबर (हि.स.)। जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के लेकर बात हुई। इस दौरान किशिदा ने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय और क्षेत्र के स्थिर द्विपक्षीय संबंधों को बनाकर रखना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को जापान के नए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ फोन पर बात की है। किशिदा के प्रधानमंत्री पर पद का कार्यभार संभालने के बाद यह पहला मौका था जब मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की।

इस बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, मैं भारत-जापान की बीच विशेष रणनीतिक व वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने और भारत-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *