जापान के हर परिवार को 2,800 डॉलर नकद भुगतान पर शिंजो आबे सहमत
टोक्यो, 03 अप्रैल (हि.स.)। जापानी सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकारी फुमियो किशिदा ने शुक्रवार को कहा कि वह और प्रधानमंत्री शिंजो आबे इस पर सहमत हुए हैं कि कोरोनोवायरस महामारी से जिनकी आय पर दुष्प्रभाव पड़ा है, ऐसे हर परिवार को नकद 300,000 येन (2,800 डॉलर) भुगतान की पेशकश की जा सके।
सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नीति प्रमुख किशिदा ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए अगले सप्ताह एक प्रोत्साहन पैकेज लाने के लिये वह जरूरी विवरणों पर सरकार के साथ सप्ताहांत में काम करेंगे।