जापान में बढाई जाएगी कोरोना इमरजेंसी टोक्यो ओलंपिक्स से पहले

0

टोक्यो, 14 मई (हि.स.)। जापान में ओलंपिक्स से पहले कोरोना इमरेजेंसी को बढ़ाया जाएगा। वर्तमान में राजधानी टोक्यो और अन्य प्रीफेक्चर्स में यह लागू है। जिन तीन प्रीफेक्चर्स में यह इमरजेंसी बढ़ाई जाएगी वो हैं होक्काइडो जहां मैराथन होगी। साथ ही, पश्चिमी जापान के हिरोशिमा और ओकायामा में भी इमरजेंसी बढ़ाई गई है।

अर्थव्यवस्था पुनरोद्धार मंत्री याशुतोषी निशिमूरा ने बताया कि टोक्यो, ओसाका और चैर अन्य प्रीफेक्चर्स में कोरोना को लेकर 31 मई तक प्रतिबंध लगाए गए हैं और यह तीनों भी उसी सूची में शामिल हो जाएंगे।

जापान के प्रधानमंत्री योशीहीदे सुगा शुक्रवार रात को इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इस बाद वह प्रेस वार्ता भी करेंगे।

देश में इमरजेंसी को बढ़ाना सरकार का एक बड़ा कदम है। इसके अलावा जापान के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाच की अगले हफ्ते होने वाले दौरे को भी रद्द कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि धीमी गति से वैक्सीन रोलआउट और बार-बार आपातकालीन घोषणाओं से निराश जनता की ओर से सुगा की सरकार भारी दबाव में है। कई लोगों ने तो ओलंपिक्स की मेजबानी करने का विरोध किया है। शुक्रवार को टोक्यो के गवर्नर के पास एक अर्जी दाखिल की गई है जिसमें ओलंपिक्स को रद्द करने की मांग की गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *