जंतर-मंतर घटनाः राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नोटिस पर नई दिल्ली के डीसीपी हुए पेश

0

 आयोग को पूछताछ के लिए 6 लोगों को हिरासत में लिए जाने की दी जानकारी



नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नोटिस पर नई दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव आयोग के सामने पेश हुए। इस दौरान उन्होंने गत रविवार को जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारेबाजी की घटना से सम्बंधित विस्तृत रिपोर्ट आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद को दी।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने कल नई दिल्ली के जिला उपायुक्त को नोटिस भेजकर इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट स्वयं उपस्थित होकर पेश करने की हिदायत दी थी। आयोग के निर्देश पर अमल करते हुए आज डीसीपी नई दिल्ली ने आयोग को बताया है कि इस मामले में अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय सहित 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बाकी अन्य दोनों की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। डीसीपी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस घटना गंभीरता से लिया है और सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष आतिफ रशीद ने बताया कि रविवार को जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम विरोधी नारे लगाए गए थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में डीसीपी दिल्ली को नोटिस भेजकर तलब किया गया था। डीसीपी से पूछा गया था कि मुस्लिम विरोधी नारे लगाने वालों के विरुद्ध अब तक क्या कार्यवाही की गई है? कितने लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है? इस कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति किसने दी और भविष्य के इस प्रकार के कार्यक्रमों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? इन सब सवालों के जवाब लेकर डीसीपी नई दिल्ली आज मंगलवार दोपहर 12 बजे स्वयं आयोग के समक्ष उपस्थित हुए और आयोग को रिपोर्ट पेश की है।

गौरतलब है कि पिछले रविवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी प्रसारित हो रहा है जिसमें जंतर मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारेबाजी की जा रही है। अधिवक्ता और पूर्व भाजपा प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ था। ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में समान नागरिक संहिता को लागू कर औपनिवेशक काल के कानूनों को खत्म करने की मांग की गई थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *