संयुक्त सैन्य अभ्यास में अमेरिकी जवानों ने बजाया जन-गण-मन

0

भारतीय मूल की अमेरिकी सैनिक स्ट्रफ सर्जेंट रणबीर कौर भी इस अभ्यास की हिस्सा थी जो अमेरिका के वाशिंगटन के जॉइंट बेस लुइस मकॉर्ड में किया जा रहा था।



वाशिंगटन, 19 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिका में भारत और अमेरिका के संयुक्त अभ्यास के दौरान बुधवार को अमेरिकी जवानों ने ट्रंपेट पर भारत के राष्ट्रगान  जन-गण–मन की धुन बजाई। भारत-अमेरिका के बीच इस सैन्य अभ्यास को ‘युद्ध अभ्यास’ नाम दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय मूल की अमेरिकी सैनिक स्ट्रफ सर्जेंट रणबीर कौर भी इस अभ्यास की हिस्सा थी जो अमेरिका के वाशिंगटन के जॉइंट बेस लुइस मकॉर्ड में किया जा रहा था।
कौर ने कहा कि ‘मैं 223 वें एमआई बटालियन कैलिफोर्निया का हिस्सा थी। मेरा जन्म भारत में हुआ और मैं अमेरिका नें 1993 से रह रही हूं। मैं 2003 से अमेरिकी सेना का हिस्सा हूं। हाल ही में मैंने युद्ध अभ्यास 2019 के समापन समारोह में भाग लिया। अपने भारतीय समकक्षों के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव था। इसकी सबसे अच्छी बात थी कि महिला सैन्य अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। यह दोनों तरफ से अच्छी बातचीत थी। मैने इन लोगों से बहुत कुछ सीखा और आगे भी उनके साथ काम करना चाहती हूं।
उल्लेखनीय है कि कौर अमेरिकी सेना में शामिल होने वाली पहली सिख महिला हैं और 17 साल की उम्र में वह  कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड  में शामिल हुई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *