जम्मू, 01 जनवरी (हि.स.)। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के मंगला देई इलाके में मंगलवार आधीरात बाद घात लगाकर बैठे आतंकियों के हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबल, आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार मंगला देई इलाके में कुछ संदिग्धों के दिखने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद भारतीय जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ सेना के दो जवान शहीद हो गए।
अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ में एक या दो दो आतंकी भी मारे गए हैं लेकिन उनके शव न मिलने से पुष्टि नहीं की जा सकती। मुठभेड़ स्थल को चारों तरफ से घेर लिया गया है। सेना का पैरा कमांडो दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात घने कोहरे का लाभ उठाकर चार-पांच आतंकियों का दल कथित तौर पर नियंत्रण रेखा से भारतीय इलाके में दाखिल हुआ था। यह जानकारी मिलते ही सेना ने तलाशी अभियान चलाते हुए उन सभी इलाकों में विशेष नाके लगाए, जहां से आतंकी जिला राजौरी के भीतरी इलाकों में दाखिल हो सकते थे।