भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते जैमीसन को न्यूजीलैंड की केंद्रीय अनुबंध सूची में मिली जगह

0

वेलिंगटन, 15 मई (हि. स.)। लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक साल के केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल किया है। जैमीसन के अलावा दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और बाएं हाथ के स्पिनर अजाज पटेल ने भी अपना पहला केंद्रीय अनुबंध प्राप्त किया है। इस अनुबंध में राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले 20 खिलाड़ियों को अगले 12 महीने तक सामान्य मैच फीस के साथ एक आधार वेतन मिलता है।
चयन प्रबंधक गाविन लार्सन ने एक बयान में कहा, ‘काइल, अजाज और डेवोन को अनुबंध प्रदान करना वास्तव में रोमांचक है, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में काफी प्रभावित किया है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत जैसी बेहतरीन टीम के सामने काइल के प्रदर्शन में कुछ भी कमी नहीं थी और 25 साल की उम्र में उन्हें निश्चित ही एक बड़ा भविष्य मिला।’ अजाज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम वर्तमान में उन्हें एक अडिग टेस्ट स्पिनर के रूप में देखते हैं और वह उपमहाद्वीप में गेंद के साथ कुछ शानदार प्रयासों के बाद उस स्थान पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।’
वहीं डेवोन के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले तीनों सत्रो में तीनों प्रारूपों में उनकी फॉर्म को अनदेखा नहीं किया जा सकता है और वे बल्लेबाजी में मिश्रण जोड़ने के लिए एक शानदार विकल्प बनने जा रहे हैं। जैमीसन ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 9 विकेट झटके थे।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की अनुबंधित सूची इस प्रकार है:
टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशम, अजाज पटेल, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग, केन विलियमसन और विल यंग।
कॉलिन मुनरो, टोड एश्ले और जीत रावल को इस अनुबंधित सूची में जगह नहीं दी गई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *