अमेरिका में दिया गया था प्रशिक्षण जमाल खशोगी के हत्यारों को : रिपोर्ट
वॉशिंगटन, 23 जून (हि.स.)। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार और सउदी सरकार के आलोचक जमाल खशोगी हत्याकांड में संलिप्त चार पत्रकारों को अमेरिका में प्रशिक्षण दिया गया था। हत्यारों के प्रशिक्षण को लेकर मंजूरी अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने दी थी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि हत्यारों को अमेरिका के निजी सुरक्षा समूह टीयर 1 ग्रुप की ओर से प्रशिक्षण दिया गया था। ट्रेनिंग में ‘निशानेबाजी’ और ‘हमला रोकने’ के गुर सिखाना शामिल था। हालांकि सुरक्षा समूह की ओर से लुइस ब्रेमर ने लिखित बयान में कहा है कि टीयर 1 ग्रुप की ओर से दिया गया प्रशिक्षण सुरक्षात्मक था। इन लोगों को 2017 में प्रशिक्षण दिया गया था। इनमें से दो ने पहले ही अक्टूबर 2014 से जनवरी 2015 तक पिछले कोर्स में भाग लिया था।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं किय़ा गया है कि अमेरिका में प्रशिक्षित चारों हत्यारे इस इकाई से जुड़े हुए हैं या नहीं। उल्लेखनीय है कि जमाल खशोगी की साल 2018 में इस्तांबुल के सऊदी दूतावास में हत्या कर दी गई थी। वह वाशिंगटन पोस्ट के लिए लिखा करते थे।