अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जापान के समकक्ष से की मुलाकात

0

वॉशिंगटन, 10 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने सोमवार को जापानी समकक्ष ताकियो अकीबा से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने और चीन की चुनौती पर बात हुई।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर जेक सुलिवान ने जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ताकियो अकीबा से मुलाकात की। इस दौरान भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और भारतीय प्रशांत क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने और चीन की चुनौती को लेकर बात हुई।

चीन सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों, आर्थिक और तकनीकी सुरक्षा, कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण, अमेरिका, जापान और कोरिया के बीच त्रिपक्षीय सहयोग को लेकर बात हुई।

दोनों पक्षों ने आसियान के साथ क्वाड सुरक्षा वार्ता के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के महत्व पर सहमति जताई। इस दौरान सुलिवान ने जनरल अकीबा को ओलंपिक की मेजबानी के लिए बधाई दी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *