होंडुरास जेल में हुई झड़प में अब तक 36 मरे

0

सेना और पुलिस गैंग वार के दौरान हो रही हत्या के सिलसिला को रोकने को प्रयासरत है।



तेगुसिगल्पा, 23 दिसम्बर  (हि.स.)। साप्ताहांत में होंडुरास की जेल में हुई झड़प में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि सेना और पुलिस गैंग वार के दौरान हो रही हत्या के सिलसिला को रोकने को प्रयासरत है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, एल पोरवेनिर जेल में रविवार दोपहर कैदियों के बीच हुई हिंसक संघर्ष में एक गिरोह के 18 लोगों की हत्या हो गई थी। यह जेल राजधानी तेगुसिगल्पा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में स्थित है।

रिपोर्ट के मुताबिक, संघर्ष के दौरान आग्नेयास्त्रों, चाकुओं आदि का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान दस लोग घायल भी हुए। इससे पहले शुक्रवार हुई झड़प के दौरान 18 कैदियों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हुए थे।

विदित हो कि इस जेल में क्षमता से अधिक करीब 21 हजार कैदियों को रखा गया है। स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर सरकार की ओर से करीब 12 सौ सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *