जगन मोहन रेड्डी ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

0

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी।



अमरावती (आंध्र प्रदेश), 26 मई (हि.स.)। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी।
दिल्ली के लिए विशेष विमान में हैदराबाद से रवाना हुए जगन मोहन रेड्डी रविवार सुबह 10.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। जानकारी मिली है कि वाईएस जगनमोहन ने प्रधानमंत्री को उनके मुख्यमंत्री के रूप में विजयवाड़ा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया है।
प्रधानमंत्री से साथ हुई इस भेंट में राज्य के मुख्य सचिव एलवी सुब्रह्मण्यम, राजमुंद्री से निर्वाचित संसद मार्गनी भारत और बापट्ला के संसद नंदीग्राम सुरेश, राज्यसभा सांसद विजय साई रेड्डी और अविनाश रेड्डी शामिल थे। राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी की शानदार जीत के बाद पहली बार वाईएस जगनमोहन प्रधानमंत्री से मिले हैं।
मुलाकात के दौरान प्रदेश को विशेष दर्जा, प्रदेश के विभाजन के दौरान दिये गये आश्वासनों को पूरा किए जाने सहित राज्य के लिए आवश्यक मदद करने का आग्रह किया। वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश की समस्याओं का ज्ञापन भी सौपा।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के पश्चात जगनमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश भवन गए और वहां कुछ अधिकारियों से साथ बैठक के बाद भोजन और विराम कर नई दिल्ली से तिरुपति के लिए निकलेंगे। जहां तिरुपति बालाजी के दर्शन कर आज रात तिरुपति में ही रुकेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *