नई दिल्ली, 30 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है। जडेजा ने एक विडियो संदेश के जरिए भारत सरकार को शुक्रिया कहा। साथ ही उन्होंने खेल पुरस्कार से सम्मानित अन्य खिलाड़ियों को बधाई भी दी।
हालांकि रवीन्द्र जडेजा इस पुरस्कार को खुद ग्रहण नहीं कर पाए क्योंकि वे इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां वे टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। इसी वजह से वे राजधानी नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुए।
अर्जुन पुरस्कार मिलने के बाद जडेजा ने एक वीडियो संदेश के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। वीडियो में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर जडेजा ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है। अपने संदेश में जडेजा ने कहा, ”मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने मुझे अजुर्न पुरस्कार से नवाजा है। मैं उनको भी बधाई देना चाहता हूं, जो मेरे साथ विनर हैं क्योंकि सभी ने अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रहेगी कि जब भी मैं भारत के लिए खेलूं तो मैं अपनी भारतीय टीम का और अपने देश का नाम रोशन करूं। जब भी मैं इंडिया के लिए खेलूं तो इंडिया को जीताने की कोशिश करूं।”
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में खेल से जुड़ी 32 हस्तियों को सम्मानित किया। समारोह में कई खिलाड़ी व्यस्तताओं के कारण शामिल नहीं हो पाए। इनमें से एक रवींद्र जडेजा भी थे।