विशाखापट्टनम, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक नई उपलब्धि अपने नाम की। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए। उन्होंने 44वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने श्रीलंका के रंगना हेराथ के 47 टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
इस मैच से पहले जडेजा के नाम टेस्ट में 198 विकेट थे। उन्होंने मैच के दूसरे दिन डेन पीट को आउट कर अपने विकेटों की संख्या को 199 तक पहुंचा दिया था। तीसरे दिन जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 200 विकेट पूरा किया। इसी के साथ जडेजा भारत की ओर से 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे स्पिनर और कुल मिलाकर दसवें गेंदबाज हैं।
रवींद्र जडेजा ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के मैदान पर किया था। टेस्ट क्रिकेट में जडेजा ने नौ बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट चटकाए हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा पहले मुकाबले में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट पर 502 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका अबतक आठ विकेट खोकर 385 रन बना चुका है। वह भारत की पहली पारी के स्कोर के आधार पर अभी भी 117 रन पीछे है।