फरीदाबाद पुलिस ने खोला बॉर्डर, दिल्ली पुलिस ने किया सील

0

फरीदाबाद, 02 जून (हि.स.)। सावधान! यदि आप फरीदाबाद से दिल्ली गए तो बुरी तरह से फंस सकते हैं। दिल्ली सरकार ने अपने बार्डर सील करने शुरू कर दिए हैं। जबकि फरीदाबाद से दिल्ली जाने वालों को हरियााणा पुलिस नहीं रोक रही है। यानि कि फरीदाबाद पुलिस ने अपनी सीमा में सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं, यदि आप फरीदाबाद से दिल्ली जाना चाहते हैं तो आपको फरीदाबाद पुलिस नहीं रोकेगी। हो सकता है कि फरीदाबाद से जाने के बाद दिल्ली में फंस जाएं। इसलिए यदि आप दिल्ली जाना चाहते हैं तो वह रिस्क आपका होगा।
थाना सराय के प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि फरीदाबाद पुलिस ने अपने यहां से सीलिंग हटा ली है। वह किसी को भी दिल्ली जाने से नहीं रोक रहे। यदि दिल्ली कोई जाना चाहता है तो उन्हें फरीदाबाद में पुलिस नहीं रोकेगी। दिल्ली बदरपुर बार्डर पर टोल प्लाजा एवं फलाईओवर के नीचे से भी जाने की अनुमति है। थाना प्रभारी नरेश कुमार के अनुसार दिल्ली में अब सीलिंग की कार्रवाई होने की खबरें आ रही हैं। इसलिए वह लोगों को सलाह दे रहे हैं कि दिल्ली जाने से बचें, नहीं तो बुरी तरह से फंस सकते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *