बंगाल के दमाद जेपी नड्डा के साथ कोलकाता में हुए बर्ताव पर उठ रहे सवाल
कोलकाता, 13 (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का बंगाल कनेक्शन उजागर होते ही कोलकाता में उनके साथ हुए बर्ताव को लेकर बंगाली समाज में सवाल उठने लगे हैं। भाजपा अध्यक्ष के बंगाल दौरे से लौटते ही उनकी पत्नी ने शादी की सालगिरह पर बंगाली दूल्हे के रूप में तैयार भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की एक तस्वीर साझा की है। इसके बाद बंगाल के बुद्धिजीवियों में यह चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर नड्डा के साथ ममता बनर्जी के शासन में जो बर्ताव किया गया उससे बंगाल की अतिथि देवो भवः वाली संस्कृति को ठेस पहुंचा है। गत बुधवार को वह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आए थे और गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में उनके काफिले पर पथराव हुआ था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पथराव करने वाले लोगों में अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल थे जिन्होंने बाद में वीडियो संदेश जारी कर कहा कि अभी गाड़ी तोड़ी है, बाद में हाथ पैर तोड़ देंगे। वीडियो जारी करने वालों में तृणमूल कांग्रेस के नेता और कट्टरपंथी ग्यासुद्दीन मोल्ला भी थे जिनके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उल्टे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर सत्तारूढ़ पार्टी के कई शीर्ष नेता जेपी नड्डा को “बाहरी” करार दे चुके हैं। इसके बाद यह सवाल उठने लगा है कि ‘बंगाल के दामाद’ नड्डा के प्रति ऐसा आचरण कहां तक उचित है?