महिला क्रिकेट : जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए आयरलैंड की टीम घोषित
डबलिन, 24 सितंबर (हि.स.)। जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी चार एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए आयरलैंड की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है।
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम 2018 के बाद से अपनी पहली एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी, जबकि जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट के इस साल अप्रैल में एकदिवसीय दर्जा पाने के बाद यह पहली आधिकारिक एक दिवसीय श्रृंखला होगी।
आयरलैंड की आखिरी एकदिवसीय श्रृंखला 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में थी, जिसमें उसे 3-0 हार का सामना करना पड़ा।
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच एड जॉयस ने कहा, “यह दौरा अगले महीने होने वाले विश्व कप क्वालीफायर के लिए हमारी तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, और टीम को जिम्बाब्वे में व उस क्वालीफायर के हिस्से के रूप में एक प्रमुख मेजबान स्थल पर खेलने की स्थिति का अनुभव करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।”
चारों एकदिवसीय मैच क्रमशः 5,7,9 और 11 अक्टूबर को हरारे में खेले जाएंगे।
आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम इस प्रकार है :
लौरा डेलानी (कप्तान), ज़ारा क्रेग, जॉर्जीना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, शौना कवानाघ, गैबी लुईस, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआ पॉल, ओरला प्रेंडरगैस्ट, सेलेस्टे रैक, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन।