आयकर विभाग ने आईटीआर फाइल करने की समय-सीमा 30 नवबंर तक बढ़ाई

0

इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइ‍ल करने की तारीख 30 नवबंर तक बढ़ी  



नई दिल्‍ली, 04 जुलाई (हि.स.)। कोविड-19 की महामारी के बीच आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को एक और बड़ी राहत दी है। आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय-सीमा 30 नवंबर, 2020 तक बढ़ा दी है। आयकर विभाग ने शनिवार को एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

आयकर विभाग ने ट्विट के जरिए जारी बयान में कहा है कि मौजूदा हालात को देखते और समझते और इसको ध्यान में रखते हुए हमने एक बार फिर आईटीआर फाइल करने की तारीख बढ़ा दी है। विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आईटीआर फाइलिंग की समय-सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। उम्मीद है कि इससे करदाताओं को बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी।

उल्‍लेखनीय है कि कोविड-19 संकट के बीच करदाताओं को राहत देते हुए आयकर विभाग ने पहले ही वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कर बचत निवेश और भुगतान की समय-सीमा को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया था। वहीं, वित्त वर्ष 2019-20 (असेसमेंट ईयर 2020-21) के लिए व्‍यक्तिगत आयकर रिटर्न और अन्य रिटर्न की डेडलाइन भी 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2020 कर दी है। इसके अलावा वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए टीडीएस और टीसीएस स्‍टेटमेंट को फाइनल करने की समय-सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, जबकि टीडीएस और टीसीएस प्रमाण पत्र जारी करने की समय-सीमा को 15 अगस्त, 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *