आईटीबीपी द्वारा स्ट्रेस काउंसलर से मरीजों का रखा जा रहा है ख्याल कोविड केयर सेंटर में
नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। 500 ऑक्सीजन बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी ब्यास, नई दिल्ली में रोगियों के बीच उपचार और तनाव के प्रबंधन में तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) महत्वपूर्ण साबित हो रहीं हैं। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आईटीबीपी के स्ट्रेस काउंसलर नई दिल्ली के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, राधा स्वामी ब्यास, छतरपुर में ऑक्सीजन बेड पर मरीजों का ख्याल रख रहे हैं। केंद्र के अंदर मरीजों की देखभाल के लिए आईटीबीपी द्वारा 30 से अधिक स्ट्रेस काउंसलर तैनात किए गए हैं। ये तनाव परामर्शदाता आईटीबीपी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (मनोचिकित्सक) डॉक्टर प्रशांत मिश्रा की देखरेख में विभिन्न पालियों में 24×7 तैनात किए गए हैं, जो रोजाना कई बार मरीजों से मिलते हैं और उनसे उनकी किसी भी जरुरत के लिए चर्चा करते हैं और भर्ती मरीजों का विशेष ध्यान रखते हैं । ये तनाव परामर्शदाता आवश्यकता पड़ने पर मरीजों के तीमारदारों और परिवार के सदस्यों का भी मार्गदर्शन भी करते हैं जिससे उनमें बेचैनी और डर की भावना को कम करने में बहुत मदद मिल रही है।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय के अनुसार, इस केंद्र में पूर्व में भी (2020-21) में महामारी की पहली लहर के दौरान आईटीबीपी के तनाव परामर्शदाताओं तनाव के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अनुभव से प्रेरित होकर आईटीबीपी ने केंद्र में इन प्रशिक्षित तनाव परामर्शदाताओं को तैनात करने का निर्णय लिया।
यहां रोगियों को योग और ध्यान का अभ्यास देने से लेकर ये स्ट्रेस काउंसलर जरूरत पड़ने पर रोगियों को भोजन और अन्य उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान करते हैं। ये सभी कोविड वार्ड के प्रोटोकॉल के अनुसार, पीपीई किट पहन कर अपना कार्य करते रहते हैं और इनके पीपीई किट पर ‘स्ट्रेस काउंसलर आईटीबीपी’ शब्द लिखे होते हैं ताकि मरीज उन्हें आसानी से पहचान सकें और इनसे मदद ले सकें।
ये आईटीबीपी तनाव परामर्शदाता राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहांस), बेंगलुरु में प्रशिक्षित हैं। आईटीबीपी देश का एकमात्र ऐसा बल है जो कर्मियों के बीच तनाव का प्रबंधन करने के लिए अपने रैंक्स में तनाव सलाहकारों की सीधी भर्ती करता है।