पश्चिम बंगाल में भारी बरसात, ठंड शुरू

0

राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान, बांकुड़ा, नदिया आदि जिले में लगातार 60 घंटे से बारिश हो रही है। कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।



कोलकाता, 09 अक्टूबर (हि.स.)। विजयादशमी के आखिरी दिन मंगलवार रात से हो रही बरसात से ठंड का आगाज हो गया।  बुधवार सुबह तक बरसात जारी है। राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान, बांकुड़ा, नदिया आदि जिले में लगातार 60 घंटे से बारिश हो रही है। कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
कोलकाता की दशा सबसे बुरी है। एशिया के सबसे बड़े बाजार में शुमार बड़ाबाजार में घुटनों तक पानी भर गया है। एमजी रोड, सेंट्रल एवेन्यू,, मटियाब्रुज, खिदिरपुर इलाके भी जलमग्न हैं। धर्मतल्ला, सियालदह, हावड़ा के विस्तृत इलाकों की सड़कों पर भी पानी भर गया है। इस जवह से ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। उल्टाडांगा, दमदम और काकुड़गाछी अंडरपास में पानी भर जाने से गाड़ियों की आवाजाही लगभग बंद है।
दशहरा खत्म होने के बाद कोलकाता की सड़कों पर लगे पंडालों को खोलने और मूर्तियों के विसर्जन करने की तैयारियां की जानी थीं, लेकिन लगातार बारिश ने इन तैयारियों पर भी लगाम लगा दिया है।  मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव से यह स्थिति बनी है। दक्षिण बंगाल के साथ उत्तर बंगाल में बारिश हो रही है। अब पश्चिम बंगाल में धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी कम से कम 10 दिन हल्की और मध्यम बारिश होती रहेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *