हैदराबाद (तेलंगाना) 20 नवम्बर (हि.स.)। आयकर विभाग की टीम ने टॉलीवुड के मशहूर निर्माता दग्गुबाटी सुरेशबाबू, उनके भाई अभिनेता वेंकटेश और अन्य एक अभिनेता नानी के ठिकानों पर छापेमारी की। छापामारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने की खबर है। अधिकारियों की टीम की कार्रवाई चल रही है।
बुधवार को आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने रामानायडू स्टूडियोज के अध्यक्ष सुरेश बाबू नायडू के निवास, स्टूडियो और सुरेश प्रोडक्शन कार्यालय के अलावा उनके भाई तेलुगु फ़िल्म जगत के प्रसिद्द अभिनेता वेंकटेश के हैदराबाद के पुप्पाल्गुडा निवास पर छापे मारे। आयकर की टीम ने एक अन्य फिल्म अभिनेता नानी के जुबली हिल्स निवास पर भी छापा मारा है।
आयकर विभाग से मिले संकेतों के अनुसार आयकर रिटर्न्स में कुछ गड़बड़ी के कारण छापेमारी की गयी है। सुरेश बाबू ने हाल ही में रियल एस्टेट में भारी मात्रा में धन निवेश किया है। इस के अलावा सुरेश बाबू छोटी फिल्मों को बड़े पैमाने पर वितरित करने के साथ ही दोनों तेलुगु राज्यों में कई सिनेमाघर भी चला रहे हैं। ताज़ा समाचार मिलने तक छापेमारी जारी है और रामानायडू स्टूडियोज से कंप्यूटर के हार्ड डिस्क और दस्तावेज़ बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते माह भी प्रमुख फिल्म निर्माण और प्रोडक्शन कंपनी एशियन सिनेमास कार्यालयों पर आयकर विभाग ने छापे मारे गए थे। आयकर के लगातार छापों से टॉलीवुड के फिल्म निर्माता घबराए हुए हैं