कर्नाटक : पूर्व उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर के यहां आयकर विभाग की छापेमारी

0

परमेश्वर ने छापों पर प्रतिक्रिया में कहा कि अगर मैंने कुछ गलत किया है तो वह छापे मारे। लेकिन अगर यह कानून से परे है तो वह इसका जवाब देंगे।



बेंगलुरु, 10 अक्टूबर (हि.स.)। आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. जी परमेश्वर के स्वामित्व वाले तुमकुरु स्थित शैक्षणिक संस्थान और उनके बेंगलुरु के सदाशिव नगर स्थित आवास पर भी छापे मारे।
आईटी अधिकारियों की यह कार्रवाई सुबह से ही चल रही है जो तुमकुरु में सिद्धार्थ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और बेंगलुरु में परमेश्वर के निवास पर जारी है। अभी छापों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी नहीं मिली है। उधर, परमेश्वर ने छापों पर प्रतिक्रिया में कहा कि अगर मैंने कुछ गलत किया है तो वह छापे मारे। लेकिन अगर यह कानून से परे है तो वह इसका जवाब देंगे।
आईटी अधिकारियों ने दोड्डबल्लापुरा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर एल जालप्पा के आवास और उनके शैक्षणिक संस्थानों पर भी छापा मारा है। छापेमारी की कार्रवाई से पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस नेताओं के समर्थन में आ गए हैं।
उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्षी नेताओं पर राजनीतिक प्रतिशोध में लिप्त होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि परमेश्वर, जालप्पा और अन्य पर आईटी छापे की कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। वे केवल कर्नाटक के नेताओं को निशाना बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीएस के नेताओं के यहां आयकर विभाग ने छापे मारे थे जिसको तत्कालीन मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *