अहमदाबाद, 16 अक्टूबर (हि.स)। अहमदाबाद में आईटी विभाग ने मंगलवार को बिल्डरों और जमीन दलालों पर कार्रवाई की है। अहमदाबाद में कुल 18 स्थानों पर इनके ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। अहमदाबाद में जिनके ठिकानों पर कार्रवाई की गई उन भूमि दलालों और फाइनेंसरों में सुरेश ठक्कर, रामभाई भारवाड़, धीरेन भरवाड़ और मेवाड़ा समूह शामिल हैं। आयकर अधिकारियों ने इन लोगों को जांच के लिए भी बुलाया है। फिलहाल गोगिया ग्रुप के यहां छापेमारी-जांच चल रही है। दीपावली त्योहार से पहले की गई कार्यवाई से क्षेत्र के लोगों एवं बिल्डरों में हडकंप मच गया है। आयकर अधिकारियों ने इस छापेमारी को महज आयकर सर्वेक्षण बताया है।
अहमदाबाद में आयकर विभाग ने कपड़ा व्यापारियों और भूमि दलालों पर मंगलवार को कार्यवाई की है। अहमदाबाद में विविध वित्तपोषण कार्यालयों और घरों पर छापा मारा गया है। अहमदाबाद में छापेमारी की कार्यवाई एस.जी.राजमार्ग और सिंधु भवन रोड के ठिकानों पर की गयी है। सारंगपुर के सफल -3 बिजनेस कॉम्प्लेक्स में भी आयकर की जांच की गई है। अहमदाबाद में आयकर विभाग ने शिवालिक फैशन नामक एक दुकान में भी तलाशी-छापेमारी अभियान चलाया है।