सीबीडीटी ने एक अप्रैल से 21 मई के बीच 26,242 करोड़ रुपये के टैक्‍स रिफंड किए जारी

0

नई दिल्‍ली,  22 मई (हि.स.)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि उसने 16.84 लाख करदाताओं को एक अप्रैल से अबतक 26,242 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड जारी किया है। सीबीडीटी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना-19 की संकट के बीच लोगों और फर्मों को तत्काल लिक्विडिटी उपलब्ध कराने के मकसद से रिफंड की प्रक्रिया में तेजी लाकर आयककर विभाग ने कम समय में यह रिफंड जारी किया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अपने कार्यालय द्वारा जारी ट्वीट में कहा है कि एक अप्रैल से 21 मई के बीच 16,84,298 करदाताओं को आयकर रिफंड मिला है। सीबीडीटी ने बताया कि कुल 14,632 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड 15,81,906 आयकरदाताओं को मिला, जबकि 11,610 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड 1,02,392 निर्धारितों को मिला  है।

उल्‍लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पिछले हफ्ते आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आर्थिक पैकेज के अंतर्गत की गई घोषणाओं के बाद से आायकर विभाग ने रिफंड की प्रक्रिया को और तेज किया है। दरअसल वित मंत्री ने एक सवाल के जवाब में ये कहा था कि हम रिफंड में देरी नहीं कर रहे हैं। हम इसे लेकर बैठे भी नहीं हैं। इसको हम आपको तत्काल देंगे, क्योंकि लिक्विडिटी की अभी जरूरत है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *