आईएसएसएफ विश्व कप: 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता स्वर्ण चिंकी यादव ने
नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। भारतीय महिला निशानेबाज चिंकी यादव ने बुधवार को यहां चल रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं,राही सरनोबत ने रजत पदक जीता जबकि मनु भाकर को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इससे पहले आज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। ऐश्वर्या ने फाइनल में हंगरी के विश्व नंबर एक निशानेबाज इस्तवान पेनी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। संजीव राजपूत छठे स्थान पर रहे जबकि नीरज कुमार आठवें स्थान पर रहे।
बता दें कि मंगलवार को भारत के स्कीट मिश्रित टीम में जिसमें अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों शामिल थे, ने स्वर्ण पदक जीता। भारतीय टीम ने फाइनल में काजाखस्तान को 33-29 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था।