आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप : भारत ने आठवें दिन जीते दो और रजत पदक
लीमा, 7 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने यहां चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप के आठवें दिन बुधवार को दो और रजत पदक जीते।
बता दें कि इससे पहले आज 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर, रिदम सांगवान और नाम्या कपूर की तिकड़ी ने फाइनल में यूएसए के एब्बी रसेल लीवरेट, केटलिन मॉर्गन एबेलन और एडा क्लाउडिया कोरखिन को 16-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
आदर्श सिंह को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के स्वर्ण पदक मुकाबले में यूएसए के हेनरी टर्नर लीवरेट के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
दिन का दूसरे रजत पदक विवान कपूर, शार्दुल विहान और मोहम्मदमुजाहिद मालेक ने पुरुषों की टीम ट्रैप स्पर्धा में जीता। भारतीय तिकड़ी को फाइनल में इटली ने 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
बता दें कि भारत अभी भी पदक तालिका में शीर्ष पर है। भारत के पास अब कुल 20 पदक हैं, जिसमें नौ स्वर्ण, आठ रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। अमेरिका छह स्वर्ण सहित कुल 19 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।