इसरो ने जीसैट-1 का प्रक्षेपण स्थगित किया

0

बेंगलुरु, 04 मार्च (हि.स.)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। यह प्रक्षेपण पांच मार्च को होने वाला था। इसरो के एक बयान के अनुसार, 5 मार्च को निर्धारित जीएसएलवी-एफ 10 के जरिये जीसैट-1 का प्रक्षेपण तकनीकी कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है। प्रक्षेपण की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
इसरो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है जिसमें कहा गया है कि इस उपग्रह को गुरुवार शाम पांच बजकर 43 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाना था। एजेंसी के अनुसार, 51.70 मीटर लंबे और 420 टन वजनी जीएसएलवी-एफ10 रॉकेट से आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के दूसरे लॉन्च पैड से पांच मार्च को शाम 5.43 बजे लॉन्च किया जाना था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *