इजराइल में कार्यरत भारतीय नर्स की मौत हमास के मिसाइल हमले में

0

नई दिल्ली, 12 मई (हि.स.)। फिलिस्तीन के गाजा पट्टी से इजरायल के दक्षिणी शहर इश्केलों पर हुए मिसाइल हमले में एक भारतीय नर्स सौम्या संतोष की मौत हो गई है। भारतीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने सुश्री सौम्या संतोष के परिवार के साथ बात करके गाजा से रॉकेट हमलों के दौरान भारतीय नर्स के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही यरूशलेम में इन हमलों और हिंसा की निंदा करते हुए दोनों पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है।
इजरायली मीडिया के अनुसार 21 वर्षीय सौम्या संतोष केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली थी। वह पिछले 10 वर्षों से वहां चिकित्सा सेवा प्रदान कर रही थी। मिसाइल हमले के समय वह अपने पति और बच्चे के साथ अपने फ्लैट पर थी।मिसाइल हमले के समय परिवार एक सुरक्षित आश्रय स्थल पर जाने की तैयारी कर रहा था। मीडिया के अनुसार मिसाइल हमले में सौम्या के अलावा एक अन्य महिला की भी मौत हुई है। साथ ही अनेक लोग घायल हुए हैं।
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले कुछ दिनों से संघर्ष चल रहा है। उग्रवादी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर दर्जनों मिसाइल दागी हैं। वहीं इसराइल ने जवाब में गाजा को निशाना बनाया है। इसी बीच क्षेत्र में जारी हिंसा पर भारत ने चिंता व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने कहा है कि संबंधित पक्षों को संयम बरतना चाहिए। साथ ही जेरूसलम और आसपास के क्षेत्र में यथास्थिति में बदलाव से बचना चाहिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *