इजराइल को सबक सिखाने की अपील एर्दोआन की पुतिन से
अंकारा, 13 मई (हि.स.)। इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच तुर्की भी शामिल हो गया है। तुर्की ने रूस से अपील की है कि वह इजरायल को सबक सिखाए।
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से अपील करते हुए कहा है कि इजराइल की फलस्तीन के प्रति आक्रामक रवैये के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसे कड़ा सबक सिखाना चाहिए। तुर्की के राष्ट्रपति संचार निदेशालय के मुताबिक दोनों देशों के नेताओं ने बुधवार को टेलीफोन पर यरूशलम के विवादित क्षेत्र को लेकर तनाव पर चर्चा की।
जारी बयान के अनुसार एर्दोआन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजराइल को स्पष्ट संदेश देने के लिए कड़ी कार्रवाई करे। इसके लिए उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को त्वरित हस्तक्षेप करने को कहा है। बयान में कहा गया कि एर्दोआन ने पुतिन को सुझाव दिया कि फलस्तीनियों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल पर विचार किया जाना चाहिए।