तेलअवीव, 25 अगस्त (हि.स.)। इजरायली लड़ाकू विमाना ने शनिवार देर रात सीरिया में घुस कर विस्फोटक से भरे ईरानी ड्रोन को मार गिराया। साथ ही सेना ने जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर अपने कमांडो को सतर्क कर दिया। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
इजरायल का कहना है कि ईरान ड्रोन के जरिए इस यहूदी देश पर हमला करने वाला था। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना की इस कार्रवाई को बड़ा कदम बताया है। विदित हो इजरायली लडाकू विमान ने सीरिया के अक्रबा शहर में घुस कर यह कार्रवाई की जो इजरायल नियंत्रित गोलन हाइट से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा, ‘अगर कोई आपको मारने के लिए उठता है तो उसे पहले मारो।‘ इजरायली सेना ने कहा है कि यह ईरान का नया तरीका है। वह कमिकेज शैली में मानव रहित वाहन के जरिए इजरायल में लक्षित ठिकानों को ध्वस्त करना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल सीरिया में ईरानी सैन्य ठिकानों को बनने से रोकने के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है। इस वजह से उसने सीरिया में सौ से ज्यादा हमले किए हैं, लेकिन वह उसकी जिम्मेवारी लेने से बचता रहा है। पिछले महीने इराक में ईरानी सैन्य डिपो पर भी हमले किए गए थे। साथ ही सीरिया में भी ईरान के खिलाफ अपने सैन्य अभियान तेज कर दिया है।
सीरिया ने बयान जारी कर कहा है कि अधिकांश इजरायली मिसाइलों को पहुंचने से पहले ही नष्ट कर दिया गया, लेकिन इजरायल का कहना है कि इस हमले का व्यापक प्रभाव पड़ा है जिसमें कई लोग हताहत भी हुए हैं।