इज़राइल ने गाज़ा में हमास ठिकानों को बनाया निशाना

0

यरुशेलम, 30 जनवरी (हि.स.)। इज़राइली युद्धक विमानों ने बुधवार को गाज़ा पट्टी में फिलिस्तानी विरोधी समूह हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए।

दक्षिण शहर खान युनिस के हमास की सैन्य शाखा इज-अद-दिन-अल कसम ब्रिगेड्स और गाज़ा पट्टी की डेर-अल बालाह शहर पर इजराइली युद्धक विमानों से रॉकेट दागकर हमला किया गया।

फिलिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इज़राइल की सेना ने दावा किया था कि गाज़ा की ओर से इज़राइल पर रॉकेट से हमला किया गया। इस्लामिक जिहाद के कमांडर के इज़राइली हमले में मारे जाने के बाद हिंसा बढ़ गई थी। जिसके बाद पिछले गुरुवार से गाज़ा में एक अस्थायी संघर्ष विराम लागू हो गया। इज़राइल हमलों में अब तक 34 फिलिस्तानी मारे गए हैं, जिनमें आठ बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही कई घायल भी हुए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *