संघर्ष विराम के बावजूद इजराइली और फिलिस्तीनियों में संघर्ष

0

इजराइल रक्षाबलों (आईडीएफ) ने कहा कि गाजा पट्टी से इजराइली क्षेत्र में दो रॉकेट दागे गए थे पर हमारी वायु सेना ने इन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया था।



गाजा सिटी, 16 नवम्बर (हि.स.)। दो दिन पूर्व शुरू हुए संघर्ष विराम के बावजूद इजराइली सेना ने गाजा की फिलिस्तीनी बस्तियों पर रॉकेट दागे।
सेना ने कहा कि पूर्व के अभियानों से इतर हमले में इस्लामी जिहाद को निशाना नहीं बनाया गया बल्कि इस बार निशाने पर हमास था जिसका वास्तव में गाजा पर नियंत्रण है और अब तक उसे हिंसा से दूर रखा गया था।
इजराइल रक्षाबलों (आईडीएफ) ने कहा कि गाजा पट्टी से इजराइली क्षेत्र में दो रॉकेट दागे गए थे पर हमारी वायु सेना ने इन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया था।
फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार इजराइली हमले उत्तर में हमास के दो ठिकानों पर लक्षित कर किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि इजराइल ने मंगलवार को एक अभियान में इस्लामी जिहाद के एक सर्वोच्च कमांडर की हत्या कर दी थी जो गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास के बाद दूसरे सबसे शक्तिशाली फलस्तीनी चरमपंथी समूह का संगठन है।
इस हमले के तत्काल बाद इस्लामी जिहाद द्वारा इजराइल में जवाबी रॉकेट हमले किए गए जिनकी वजह से देश लोगों को सुरक्षित ठिकानों में शरण लेनी पड़ी।
इजराइली सेना ने कहा कि लड़ाई में उसपर करीब 450 रॉकेट दागे गए जिनमे से वायु सेना ने दर्जनों को आसमान में ही नष्ट कर दिया। इसके बाद इजराइली वायुसेना ने भी हवाई हमले किए और दो दिनों तक चली हिंसा में 134 फलस्तीनी मारे गए। इन हमलों के बाद दोनों पक्षों में संघर्षविराम पर सहमति बनी थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *