इजराइल के राष्ट्रपति चुने गए इसहाक हर्ज़ोग

0

यरुशलम, 02 जून (हि.स.)। दिग्गज राजनेता इसहाक हर्ज़ोग इजराइल के 11वें राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। यहां 120 संदस्यीय संसद में मंगलवार को गुप्त मतदान हुआ। 60 वर्षीय हर्ज़ोग, इज़राइल की लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख और विपक्षी नेता हैं, जो 2013 के संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ लड़े थे और असफल रहे थे।

वह रूवेन रिवलिन का स्थान लेंगे, जो अगले महीने पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। वह एक प्रमुख ज़ायोनी परिवार से हैं। उनके पिता चैम हर्ज़ोग संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत रह चुके हैं। इसहाक हर्ज़ोग इससे पहले जिय़ुइश एजेंसी के अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं। यह ऐसी एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो इज़राइल में आप्रवासन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करती है।

उल्लेखनीय है कि इजराइल में लंबे राजनीतिक संकट के बीच पिछले दो वर्षों में चार राष्ट्रीय चुनाव कराए गए हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *