इज़राइली बलों ने हमास के आतंकी ठिकानों पर किये हमले

0

यरुशेलम, 10 फरवरी (हि.स.)। इज़राइल बलों ने सोमवार तड़के हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए। यह हमला आतंकवादियों के फिलिस्तीनी एन्कलेव में प्रोजेक्टाइल हमले के बाद किया गया।

इज़राइली सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार दक्षिणी गाज़ा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों पर लड़ाकू विमान से मास के प्रशिक्षण परिसर में हवाई हमले किए गए। हालांकि, इस हमले में गाजा में किसी के हताहत होने और किसी प्रकार के नुकसान का कोई खबर नहीं है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को गाज़ा से दक्षिणी इज़राइल की तरफ तोप के गोले दागे गए, साथ ही हवाई रेड सायरन और हजारों लोगों को बरसते बम के बीच छोड़ दिया गया।

गाज़ा के उत्तरपूर्व में शार हेनेगेव में क्षेत्रीय परिषद की प्रवक्ता बताया कि प्रोजेक्टाइल स्पष्ट रूप से खुले मैदान में दागा गया। फिलिस्तीनी हमले 28 जनवरी के बाद से बढ़ गए हैं, जबसे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने इज़राइल फिलिस्तीन विवाद को सुलझाने की बात कही थी। लेकिन फिलिस्तीनी नेतृत्व ने वेस्ट बैंक और गाज़ा दोनों ने ही इस योजना को खारिज कर दिया था।विवादित येरुशेलम पर पूरी तरह से नियंत्रण समेत इज़राइल को लंबे समय से तय किए अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।

इसके बदले में फिलिस्तनियों को वेस्ट बैंक और गाज़ा के शेष हिस्सों में एक राज्य की पेशकश की जाएगी। जबसे यह योजना सार्वजिनक की गई है, तबसे दक्षिण इज़राइल पर गाज़ा की ओर से रॉकेट, मोर्टार शेल, विस्फोटक गुब्बारों से हमले किये जा रहे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *