मुंबई सिटी एफसी ने गोलकीपर मोहम्मद नवाज के साथ किया तीन साल का करार

0

मुंबई, 27 सितंबर (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम मुंबई सिटी एफसी ने गोलकीपर मोहम्मद नवाज के साथ तीन साल का करार किया है। 21 वर्षीय नवाज मई 2024 तक क्लब में बने रहेंगे।

एआईएफएफ एलीट अकादमी के नवाज ने 2018 में एफसी गोवा में कदम रखा, जहां उन्होंने आई-लीग 2 डिवीजन में क्लब की रिजर्व टीम के लिए प्रदर्शन किया और बाद में 2018-19 के अभियान के दौरान पहली टीम के लिए शुरुआत की।

2018-19 और 2019-20 में एफसी गोवा के सफल अभियानों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, सुपर कप और लीग विनर्स शील्ड जीतकर, नवाज कस्टोडियन गौर के सेट-अप का एक महत्वपूर्ण सदस्य बन गए। उन्होंने गोवा की ओर से अपने पहले दो सत्रों में 33 मैचों में नौ गोल किए।

मणिपुर में जन्मे नवाज, जिन्होंने 2016 ब्रिक्स अंडर -17 टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया, ने एफसी गोवा के लिए 2020-21 सीज़न में 10 मैच खेले।

मुंबई से जुड़ने पर मोहम्मद नवाज ने कहा, “मुंबई सिटी एफसी को मुझ पर विश्वास दिखाने और मुझे एक ऐसे क्लब में खेलने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जो खेल जीतना और ट्राफियां हासिल करना चाहता है। मुझे अपने कई दोस्तों से बात करने का मौका मिला। मैंने और उन्होंने क्लब की महान संस्कृति के बारे में बहुत बात की। मैं अपने नए परिवार के साथ इस रोमांचक यात्रा की शुरुआत करने और कई चीजें हासिल करने के लिए उत्सुक हूं।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *