सिंचाई विभाग ने खाली करायी करोड़ों की जमीन
लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा कर दुकानों का हुआ अवैध निर्माण बुलडोजर लगाकर ढहा दिया गया। सिंचाई विभाग की शारदा परियोजना के तहत आने वाले नवीन गौरी क्षेत्र के नहर किनारे की जमीन को खाली करा के सिंचाई विभाग ने उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
सरोजनीनगर के नवीन गौरी में नहर किनारे अवैध रुप से बने दुकानों को सिंचाई विभाग की ओर से दो बार नोटिस भेजी गयी थी। नोटिस मिलने के बाद भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उचित जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों ने अनाधिकृत रुप से जमीन पर कब्जा हटाने के लिये बुलडोजर लगा दिया।
सिंचाई विभाग की कार्यवाही के दौरान दुकानदारों और व्यापारी नेताओं ने इसका विरोध करना चाहते थे लेकिन विभागीय टीम ने सरोजनीनगर थाने की पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने व्यापारी नेताओं को हटाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को पूर्ण कराया। मौके पर कुछ दुकानदारों ने अपने सामानों को स्वयं से हटा लिया लेकिन कुछ दुकानों के बंद होने के कारण दुकानदारों की क्षति हुई।