चक्रवात राहत सामग्री वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत राज्यपाल ने कैग को सौंपी

0

कोलकाता, 15 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में दो महीने पहले आए अम्फन चक्रवात के पीड़ित हुए लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कैग को सौंपी है। मंगलवार को यह जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी है। दरअसल चक्रवात पीड़ितों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि चक्रवात की वजह से एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। उन्होंने सभी चक्रवात पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी और राज्य सरकार की ओर से धन राशि का वितरण भी किया गया था। लेकिन बाद में पता चला था कि अधिकतर राशि सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी से जुड़े लोगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए थे। वे लोग चक्रवात की चपेट में भी नहीं आए थे। इसके बाद इस मामले की सीबीआई जांच की मांग लगातार उठ रही थी। इस‌ संबंध में एक जनहित याचिका के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार की जांच सीएजी से कराने का निर्देश दिया है। मंगलवार को राज्यपाल ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए बताया है, “अम्फन चक्रवात से पीड़ित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात की है। उनकी शिकायत की प्रति आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कैग को सौंपी गई है। हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार की जांच कैग से कराने को कहा है। इसीलिए इस संबंध में सभी शिकायतों को कैग को ही अग्रेषित  की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *