मुंबई, 08 जुलाई (हि.स.)। मुंबई महानगरपालिका की ओर से नई नियमावली के अनुसार सार्वजनिक वाहन तल से 500 मीटर परिसर में अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुरुआत में अब तक 56 वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है।
महानगर के जी. दक्षिण विभाग में पहला दंड वसूला गया, यहां कुल 56 वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। इनमें से नौ वाहन मालिकों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया, जबकि शेष 47 वाहन मनपा के कब्जे में हैं। इन वाहन मालिकों से दंड वसूलने के बाद उन्हें छोड़ा जाएगा। महानगर में बीएमसी के 23 सार्वजनिक पार्किंग स्थल हैं। इनके आस-पास अनधिकृत पार्किंग करने वाले वाहनों के खिलाफ मनपा प्रशासन ने पांच हजार से 15 हजार रुपये तक दंड वसूलने का निर्णय लिया है। मनपा आयुक्त प्रवीण सिंह परदेशी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। मनपा के अधीन सार्वजनिक पार्किंग स्थलों के यहां दंडात्मक कार्रवाई के पोस्टर चस्पा किए गए हैं।
इस कार्रवाई के अंतर्गत संबंधित परिसर में यदि भारी वाहन अनधिकृत खड़ा है, तो उससे न्यूनतम 15 हजार रुपये दंड वसूला जाएगा। मध्यम आकार के वाहनों से 11 हजार रुपये, कार-जीप जैसी गाड़ियों से 10 हजार रुपये का दंड वसूला जाएगा। इसी तरह ऑटो-रिक्शा जैसे तीन पहिया वाहनों से 8 हजार रुपये और दो पहिया वाहनों से 5 हजार रुपये अवैध पार्किंग पर दंड वसूला जाएगा। साथ ही विलंब शुल्क का भी प्रावधान किया गया है।