लखनऊ, 03 अगस्त (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) तीन सितम्बर से पर्यटकों की सुविधा के लिए दक्षिण भारत की यात्रा शुरू करने जा रहा है। यह यात्रा 12 रातों और 13 दिनों की होगी।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए तीन सिम्तबर से दक्षिण भारत की यात्रा शुरू की जाएगी। इस यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत यात्रा के लिए पैकेज तैयार है।
पैकेज के तहत मात्र 12,285 रुपये में यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, कोवलम, तिरुवनंतपुरम, तिरूचुरापल्ली, तिरूपति (बालाजी), पद्मावती और मल्लिकार्जुन की सैर कराई जाएगी। यह सफर 12 रातों और 13 दिनों का होगा। पैकेज के तहत यात्रियों को गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, भिंड, ग्वालियर और झांसी से स्पेशल ट्रेन में बैठने की सुविधा रहेगी।
पैकेज मूल्य में ही धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था, यात्रियों के लिए नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन भी शामिल रहेगा। साथ ही स्थानीय यात्रा बसों द्वारा कराई जाएगी। दक्षिण भारत यात्रा के लिए यात्री लखनऊ के पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और बेवसाइट से बुकिंग करा सकते हैं।