इराक : अस्पताल में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हुई

0

बगदाद, 13 जुलाई (हि.स.)। इराक के दक्षिणी शहर नसिरयाह में कोरोना अस्पताल में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।

प्रांतीय फॉरेंसिक विज्ञान विभाग की ओर से बताया गया है कि अभी तक 64 शव बरामद किए गए हैं और इनमें से 39 की पहचान कर शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मलबे में से और शव बरामद हो सकते हैं और मरेन वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

इसके अलावा हादसे में 100 लोग घायल भी हो गए हैं। इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी लेकिन इस बारे में ब्योरा नहीं दिया था।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट से आग लगी। अस्पताल के इस वार्ड को तीन महीने पहले खोला गया था और इसमें 70 बेड की व्यवस्था थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *