इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन, हिंसा, 30 की मौत, 2300 से अधिक लोग घायल

0

प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बगदाद में गुरुवार रात से सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।



बगदाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई और 2300 से अधिक लोग घायल हो गए। यह जानकारी इराक मानवाधिकार आयोग ने दी है।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार से नाराज हजारों लोग बगदाद और अन्य शहरों की सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया। लोग भ्रष्ट्राचार, बढ़ती बेराजगारी और खराब जनसेवाओं से गुस्से में हैं। लोगों को तितर-बितर करने के लिए इराक की पुलिस ने रबर बुलेट्स और आसूं गास के गोले दागे। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बगदाद में गुरुवार रात से सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा है कि लोग व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं। मौजूदा सरकार कुछ नहीं कर रही है।  नया संविधान ही कुछ कर सकता है। इराक के प्रधानमंत्री आदेल अब्दुल मेहंदी ने गुरुवार रात टेलीविजन संदेश में कहा है कि लोग प्रदर्शन करने के लिए  स्वत्रंत हैं पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *