इस्लामी क्रांति के बाद ईरान के पहले राष्ट्रपति बने अबोलहसन बनीसदर नहीं रहे
तेहरान, 09 अक्टूबर (हि.स.)। साल 1979 के बाद हुई इस्लामिक क्रांति के बाद ईरान के पहले राष्ट्रपति बने अबोलहसन बनीसदर का शनिवार को पेरिस में 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार की ओर से मीडिया को यह सूचना दी गई, जिसमें बताया गया कि पेरिस के अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया है।
अबोलहसन बनीसदर का जन्म 22 मार्च, 1933 को पश्चिमी ईरान के हमदान के पास के गांव में हुआ था। वह लिबरल इस्लाम के समर्थक थे। ऐसा माना जाता है कि बनीसदर कभी सरकार पर अपनी पकड़ नहीं बना पाए, जिसकी वजह से स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर होती गई। उन्होंने ईरान के इकोनॉमी और विदेश मामलों के मंत्री के रूप में कार्य किया।
बनीसदार के कार्यकाल के समय भी वास्तविक शक्तियां ईरान के शीर्ष धार्मिक नेता अयातुल्लाह खमनेई के हाथों में ही रहीं और जिसके लिए बनीसदर ने फ्रांस से निर्वासन में रहते हुए काम किया और क्रांति के बीच तेहरान लौटे थे।