ईरान की उप राष्ट्रपति कोरोना वायरस से ग्रसित

0

तेहरान, 28 फरवरी (हि.स.)। ईरान की उप राष्ट्रपति मसुमेह एब्तेकार भी कोरोना वायरस के ग्रसित हो गई हैं। उनकी सलाहकार फरीबा इब्तिहाज ने ईरान मीडिया से बताया कि मसुमेह का बुधवार को टेस्ट किया गया था और वह पॉजिटिव मिला है। उनकी टीम के सभी सदस्यों का टेस्ट कराया गया है, जिसके नतीजे शनिवार तक आ जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि एब्तेकार उच्च स्तरीय अधिकारियों में संक्रमित पाई गई पहली अधिकारी नहीं हैं। इससे पहले ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री और एक सांसद कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए थे। वहीं पिछले हफ्ते ईरान में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को इनकी संख्या 245 हो गई थी। साथ ही देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

चीन के वुहान शहर से इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी, जो अब विश्वभर में फैल चुका है। इसके कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। कुछ देशों ने एहतिआत के तौर पर उड़ानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *