तेहरान, 08 जनवरी (हि.स.)। ईरान के खोमैनी हवाई अड्डे पर बुधवार को उड़ान भरते ही यूक्रेन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में सवार सभी 180 लोग मारे गए हैं।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में यात्रियों के अलावा चालक दल के सदस्य भी मौजूद थे। फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था। सिविल एविएशन के प्रवक्ता रेजा जफरजादे ने बताया कि राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
ईरान इमरजेंसी के अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी लोग मारे गए हैं। हवाईअड्डे पर फ्लाइट डाटा से पता लगा है कि यूक्रेन एयरलाइंस के 737-800 यूक्रेनी विमान ने बुधवार को टेकऑफ करने के बाद डाटा भेजना बंद कर दिया।
उल्लेखनीय है कि ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी बलों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के कुछ घंटों बाद यह हादसा हुआ है। ईरान ने उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले की कार्रवाई की हैं।