ईरान में जनरल सुलेमानी की जासूसी करने वाले शख्स को होगी फांसी
नई दिल्ली, 09 जून (हि.स.)। ईरान ने मंगलवार को घोषणा की है कि जनरल कासिम सुलेमानी की जासूसी करने वाले शख्स को फांसी दी जाएगी। इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने अमेरिका और इजराइल को सुलेमानी से संबंधित जानकारी प्रदान की थी।
दरअसल, इसी साल जनवरी में अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले में सुलेमानी की मौत हो गई थी। न्यायपालिका के प्रवक्ता घोलम होसिन इस्माइली ने दोषी व्यक्ति के बारे में जानकारी देते हुए उसका नाम महमूद मौसवी मज्द बताया है।
हालांकि, इससे सवाल ये भी खड़ा होता हैं कि मज्द को सुलेमानी के यात्रा करने के बारे में जानकारी कैसे मिली। इस्माइली ने मज्द पर आरोप लगाया है कि उसने कथित तौर पर सुरक्षा जानकारी साझा की। उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि मज्द सीआईए और मोसाद से जुड़ा हुआ है।