ईरान ने अमेरिकी आरोप को सफेद झूठ बताया

0

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मोसावी ने कहा कि अमेरिका ईरान पर अत्याधिक दबाव बनाने की नीति अपनाए हुए था, लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो अब वह झूठ की नीति पर उतर आया है।



तेहरान, 15 सितम्बर  (हि.स.) । ईरान ने उस अमेरिकी आरोप का खंडन किया है जिसमें  सउदी तेल ढांचों पर शनिवार को हुए हमले में इस्लामिक गणराज्य का हाथ बताया गया है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मोसावी ने कहा कि अमेरिका ईरान पर अत्याधिक दबाव बनाने की नीति अपनाए हुए था, लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो अब वह झूठ की नीति पर उतर आया है।

विदित हो यमन के हूती विद्रोहियों ने शनिवार को सउदी के सरकारी तेल कंपनी अरामको की दो रिफाइनरीज और क बडे तेल क्षेत्र पर ड्रोन हमला किया था जिससे वहां भीषण आग लग गई थी। इस वजह से सउदी अरब में तेल आपूर्ति बाधित हो गई है।

 

दरअसल, हूती विद्रोहियों को कथित रूप से ईरान का समर्थन प्राप्त है और अमेरिका का कहना है कि दुनिया भर में तेल की आपूर्ति रोकने के लिए ईरान यह हमला कराया है।

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सउदी क्राउन प्रिंस सलमान से बात कर  सउदी अरब की सुरक्षा और स्थिरता का समर्थन किया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *