ईरान ने चाबहार रेलवे परियोजना से भारत को बाहर करने की रिपोर्ट का खंडन किया

0

नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। ईरान ने चाबहार रेलवे परियोजना से भारत को बाहर करने की मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है। ईरान पोर्ट्स एंड मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन के डिप्टी फरहाद मॉन्तासेर  ने कहा है कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से झूठी थी क्योकि ईरान ने चाबहार-जाहेदान रेलवे के संबंध में भारत के साथ कोई समझौता किया ही नहीं था।

मॉन्तासेर ने कहा है कि चाबहार में निवेश के लिए ईरान ने भारतीयों के साथ केवल 2 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें से एक पोर्ट की मशीनरी और उपकरणों से संबंधित है और दूसरा भारत के 150 मिलियन डॉलर के निवेश से संबंधित है। रेल परियोजना के संबंध में कोई समझौता हुआ ही नहीं था।  उन्होंने कहा कि बंदरगाह के मामले में नए प्रतिबंधों का चाबहार में ईरान-भारत के सहयोग से कोई लेना-देना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने बंदरगाह को ईरान के आर्थिक भविष्य की संरचना का एक  महत्वपूर्ण हिस्सा बताया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *