तेहरान, 07 जनवरी (हि.स.)। ईरान ने कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका के सुरक्षबलों को आतंकी घोषित कर दिया है। दरअसल अमेरिका ने पिछले हफ्ते ड्रोन से किए गए हमले में जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था।
अमेरिकी सेना द्वारा चलाए गए इस अभियान में अन्य कई लोगों की भी मौत हुई थी। इस हमले के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच संबंध और भी खराब हो गए हैं।
सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने का प्रण लिया है। तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान यदि दोबारा हमला करता है तो वे भी उसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ईरान के एक मंत्री मोहम्मद जावेद अजारी जहरोमी ने ट्रंप को एक आतंकवादी बताया है। हालांकि ईरान की सेना ने अमेरिकी और अन्य विदेशी सैनिकों को उनका देश छोड़ने के लिए कहा है। उधर, अमेरिका ने भी अपने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे ईरान छोड़ दें।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह खामनेई कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा पर फूटफूटकर रोए। उनके साथ बड़ी संख्या में ईरान के नागरिक भी शामिल थे, जो बदले की मांग कर रहे थे। अपने पिता की मौत से आक्रोशित उनकी बेटी जैनब सुलेमानी ने कहा कि मेरे पिता की मौत यूं जाया नहीं जा सकती। उन्होंने अमेरिकी सैनिकों को धमकी देते हुए कहा, ‘मिडिल ईस्ट में मौजूद अमेरिकी सैनिक अब अपने बच्चों की मौत के दिन का इंतजार करेंगे।
उल्लेखनीय है कि मेजर जनरल कासिम सुलेमानी कुद्स फोर्स का नेतृत्व करते थे। वे बहुत शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।